Category : Motivational Jaimahesh Team 30 Apr, 18
Comments : 0 Views : 338
Comments : 0 Views : 338
Karma is real destiny (कर्म ही असली भाग्य)
तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है,
जो भी कमाया यही रह जाना है !
कर ले कुछ अच्छे कर्म,
साथ यही तेरे जाना है !
रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,
लेकिन मुस्कुराने से...
पराये भी अपने हो जाते हैं !
मुझे वो रिश्ते पसंद है,
जिनमें " मैं " नहीं " हम " हो !!
इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही,
उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही..
-----------------------------------------------
जीवन में किसी को रुलाकर
हवन भी करवाओगे तो
कोई फायदा नहीं
और अगर रोज किसी एक
आदमी को भी हँसा दिया तो
मेरे दोस्त
आपको अगरबत्ती भी
जलाने की जरुरत नहीं
कर्म ही असली भाग्य है
आपका दिन शुभ हो
0
0
View Comments :
No comments Found