❝Truth can be stated in a thousand different ways, yet each one can be true.❞
Category : Motivational
By : User image Keshav
Comments
0
Views
409
Posted
19 Dec 15
Motivational Story -  दो भाई समुद्र के किनारे टहल रहे थे



दो भाई   समुद्र के किनारे टहल रहे थे,
दोनों के बीच किसी बात को लेकर
बेहस हो गई,
बड़े भाई ने छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया ,
छोटे  भाई ने कुछ नहीं कहा
सिर्फ रेत पे लिखा:-
"आज मेरे बड़े भाई ने मुझे मारा "--

अगले दिन
दोनों फिर समुद्र किनारे
घूमने के लिए  निकले..,
छोटा भाई समुद्र में नहाने लगा
अचानक वो डूबने लगा,
बड़े भाई ने उसे बचाया
छोटे भाई ने पत्थर पे लिखा :-
" आज मेरे भाई ने मुझे बचाया " ...

बड़े भाई ने पूछा :- जब मेने तुम्हे मारा
तब तुमने रेत पे लिखा ,   और
जब  तुमको  बचाया तो  पत्थर पे लिखा
ऐसा क्यों ?

विवेकशील  छोटे भाई ने जवाब दिया:-
जब  हमे कोई दुःख दे
तो रेत पे लिखना चाहिए   ताकि
वे जल्दी मिट जाये,
परन्तु जब कोई हमारे लिए अच्छा करता हे तो हमें पत्थर पर लिखना चाहिए
जहा मिट ना पाएं ,
भाव ये हे की हमे अपने साथ हुई
बुरी घटना को भूल जाना चाहिए, जबकि अच्छी घटना को सदेव याद रखना चाहिए !!


2
2
 

View Comments :

No comments Found
Add Comment