❝You cannot believe in God until you believe in yourself.❞
Category : General
By : User image Anonymous
Comments
0
Views
342
Posted
30 Nov 18
Why is the recession in business?

Why is the recession in business? (मंदी क्यों है व्यापार में ?)

बर्तन का व्यापारी परिवार के लिये जूते ऑनलाइन खरीद रहा है....

जूते का व्यापारी परिवार के लिये मोबाइल ऑनलाइन खरीद रहा है....

मोबाइल का व्यापारी परिवार के लिए कपडे ऑनलाइन खरीद रहा है....

कपड़े का व्यापारी परिवार के लिये घड़ी ऑनलाइन ख़रीद रहा है....

घडी का व्यापारी बच्चों के लिए खिलोने ऑनलाइन ख़रीद रहा है....

खिलोने का व्यापारी घर के लिये बर्तन ऑनलाइन खरीद रहा है ... !!!

और

ये सब रोज सुबह अपनी-अपनी दुकान खोल कर अगरबत्ती लगा कर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि आज धंधा अच्छा हो जाये।

कहाँ से होगी बिक्री ???

खरीददार आसमान से नहीं आते हम ही एक दूसरे का सामान खरीद कर बाजार को चलाते हैं क्योंकि हर व्यक्ति कुछ न कुछ बेच रहा है और हर व्यक्ति खरीददार भी है ।

ऑनलाइन खरीदी करके आप भले 50-100 रु की एक बार बचत कर लें लेकिन इसके नुक्सान बहुत हैं क्योंकि ऑनलाइन खरीदी से सारा मुनाफा बड़ी बड़ी कंपनियों को जाता है जिनमें काफी विदेशी कंपनियां भी हैं ।

ये कम्पनियाँ मुठ्ठीभर कर्मचारियों के बल पर बाजार के एक बहुत बड़े हिस्से पर कब्जा कर लेती हैं। ये कम्पनियां  बेरोजगारी पैदा कर रही हैं और इनके द्वारा कमाये गये मुनाफे का बहुत छोटा हिस्सा ही पुनः बाजार में आता है ।

यदि आप सोचते हैं कि मैं तो कोई दुकानदार नहीं हूं और ना ही व्यापारी , मैं तो नौकरी करता हूँ ऑनलाइन खरीदी से मुझे सिर्फ फायदा है नुक्सान कोई नहीं तो आप सरासर गलत हैं क्योंकि जब समाज में आर्थिक असमानता बढ़ती है या देश का पैसा देश के बाहर जाता है तो देश के हर व्यक्ति को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उसका नुक्सान उठाना पड़ता है चाहे वह अमीर हो या गरीब, व्यापारी हो या नौकरी करने वाला, दुकानदार हो या किसान हर कोई प्रभावित होता है ।
ये बहुत अच्छा मैसेज हैं।

अगर एक बार सब मिल कर ओन लाइन खरीदारी करना बंद कर दे तो सब लोगो का काम अच्छा चल सकता  है !

Proud to be indian


0
0

View Comments :

No comments Found
Add Comment